मसूरी-देहरादून हाईवे पर गगोगी धार के समीप मसूरी से देहरादून जा रही एम्बेसडर कार और देहरादून से मसूरी आ रही मारुति कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दोनों वाहनों में सवार 6 लोग सलामत हैं। रविवार दोपहर को बीच सड़क पर हुए हादसे के बाद दोनों ओर लंबा जाम लग गया। कोल्हूखेत पुलिस चौकी में तैनात एसआइ विनय शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर वह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया। पुलिस ने बताया कि एम्बेसडर में चार व मारुति कार में दो लोग सवार थे, जो सही सलामत हैं।