लुधियाना: पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के मैदान में 31 दिसंबर को हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शराब पीने पर प्रतिबंध था, लेकिन इसके बावजूद वहां जमकर शराब पी गई। मैदान में जगह-जगह पड़ी शराब की खाली बोतलें इसकी गवाही दे रही हैं। ज्यादातर बोतलें महंगी शराब की थीं। लगभग 150 खाली बोतलें मिली हैं, जबकि एक हिस्से की सफाई हो चुकी थी।
कॉन्सर्ट में लगभग 40,000 दर्शक पहुंचे थे, जिनमें ज्यादातर युवा थे। पूरे कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी, लेकिन इसके बावजूद शराब पी गई। भीड़ में कई लोगों के जूते भी खो गए।
खराब हुआ फुटबॉल मैदान:
कॉन्सर्ट के बाद फुटबॉल मैदान भी पूरी तरह खराब हो गया है। भारी वाहनों के चलने से मैदान में गड्ढे पड़ गए हैं। मैदान से सामान हटाने में तीन दिन लग सकते हैं। एक कोच ने बताया कि पूरा सामान हटने के बाद ही असल नुकसान का पता चलेगा। कॉन्सर्ट के चलते पिछले एक हफ्ते से खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे।
पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एसडीएम और वन विभाग से की है।
आयोजकों से ठीक करवाया जाएगा मैदान:
यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. निर्मल जोड़ा ने कहा कि आयोजकों को मैदान खाली करने और उसे पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर मैदान को नुकसान हुआ होगा तो आयोजकों से उसकी भरपाई करवाई जाएगी। सुरक्षा के लिए तीन लाख रुपये की राशि ली गई है।
मोबाइल और पर्स भी हुए गुम:
कॉन्सर्ट में कई दर्शकों के मोबाइल और पर्स भी गुम हो गए, जिनकी शिकायत थाना पीएयू में दर्ज कराई गई। पुलिस को स्टेज के पास से पांच मोबाइल मिले हैं, जो उनके मालिकों को लौटा दिए गए। कुछ लोग अपनी कार पार्किंग में कहाँ खड़ी की थी, यह भी भूल गए और कार चोरी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। बाद में उनकी कारें दूसरी पार्किंग में मिलीं।
Pls read:Punjab: बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जसबीर गढ़ी ‘आप’ में शामिल