Punjab: पंजाब पुलिस थानों पर हमले विदेश से संचालित, खालिस्तान समर्थक संगठन KZF का हाथ- DGP

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में पुलिस थानों और चौकियों पर हुए हमलों के पीछे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) का हाथ होने का खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि ये हमले विदेश में बैठे KZF के प्रमुख रंजीत सिंह नीटा के इशारे पर किए जा रहे हैं।

ग्रीस और ब्रिटेन से संचालित हो रहा नेटवर्क

DGP यादव के अनुसार, नीटा ग्रीस में बैठे जसविंदर सिंह बागी उर्फ मनु अगवान को हैंडलर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। मनु पंजाब में मौजूद KZF के गुर्गों को हमले करने के निर्देश देता है। इसके अलावा, ब्रिटिश सेना में कार्यरत जगजीत सिंह नामक एक अन्य हैंडलर भी इस नेटवर्क में शामिल है। जगजीत ने ‘फतेह सिंह बागी’ के नाम से हमलों की जिम्मेदारी ली है।

यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में KZF के तीन आतंकियों को मार गिराया गया। ये तीनों आतंकी गुरदासपुर जिले के रहने वाले थे और थाना कलानौर क्षेत्र में पुलिस चौकियों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

पुलिस चौकियों पर हमले

पिछले एक महीने में पंजाब में आठ पुलिस थानों और चौकियों पर हमले हुए हैं। थाना कलानौर के अंतर्गत पुलिस चौकी बख्शीवाल पर 19 दिसंबर और पुलिस चौकी वडाला बंगार पर 20 दिसंबर को भी हमले हुए थे। ये दोनों चौकियां हमले के समय बंद थीं। हाल ही में इन चौकियों को फिर से खोला गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

तीनों आतंकी थे नशे के आदी

मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान जश्नप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23) और गुरविंदर सिंह (25) के रूप में हुई है। ये तीनों नशे के आदी थे और पुलिस चौकी पर हमले के बाद से फरार थे। जश्नप्रीत और वीरेंद्र ट्रक ड्राइवर थे, जबकि गुरविंदर बेरोजगार था और उस पर हत्या का मामला भी दर्ज था।

पैसे और विदेश में बसने का लालच

जांच में पता चला है कि विदेश में बैठे आतंकी पंजाब के नशेड़ी और बेरोजगार युवकों को पैसे और विदेश में बसने का लालच देकर अपने नेटवर्क में शामिल कर रहे हैं। ये युवक आतंकियों के लिए हथियार और विस्फोटक पहुंचाने और हमले करने का काम करते हैं। पुलिस ने हाल ही में ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया था।

बॉर्डर क्षेत्रों में युवाओं की भर्ती

विदेश में बैठे हैंडलर पंजाब के बॉर्डर क्षेत्रों जैसे अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर में युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

 

Pls read:Punjab: गाड़ी में बैठाता, यौन संबंध बनाता फिर कर देता कत्ल, सीरियल किलर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *