Bollywood: ‘कल हो ना हो’ की छोटी जिया यानी झनक शुक्ला ने रचाई शादी, मां सुप्रिया शुक्ला ने यूं किया दामाद का स्वागत – The Hill News

Bollywood: ‘कल हो ना हो’ की छोटी जिया यानी झनक शुक्ला ने रचाई शादी, मां सुप्रिया शुक्ला ने यूं किया दामाद का स्वागत

खबरें सुने

नई दिल्ली: बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली और ‘कल हो ना हो’ में जिया का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी कर ली है। 90 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्ट्रेस झनक और स्वप्निल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। झनक की मां और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने भी बेटी की शादी की खुशी में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं और दामाद का शानदार स्वागत किया।

पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई शादी:

झनक और स्वप्निल की शादी पहाड़ी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई। शादी में झनक ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी, जबकि स्वप्निल सफेद रंग की शेरवानी और लाल पगड़ी में नज़र आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सुप्रिया शुक्ला अपने दामाद का पारंपरिक अंदाज में स्वागत करती दिख रही हैं। हल्दी सेरेमनी की वीडियो भी लोगों का ध्यान खींच रही है.

अभिनय को कह चुकी हैं अलविदा:

झनक शुक्ला ‘करिश्मा का करिश्मा’ टीवी शो से भी काफी लोकप्रिय हुई थीं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ में भी काम किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने जानबूझकर एक्टिंग नहीं छोड़ी, बल्कि समय के साथ उनका रुझान इससे हट गया। बाल कलाकार के रूप में करियर शुरू करने के बाद, उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा। पढ़ाई के दौरान ही उनका एक्टिंग से मन उचट गया.

नए जीवन की शुरुआत:

झनक अब अपने पति स्वप्निल, जो पेशे से इंजीनियर हैं, के साथ नए जीवन की शुरुआत कर रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और उनके सुखी जीवन की कामना कर रहे हैं। मां सुप्रिया शुक्ला ने भी अपनी बेटी के लिए भावुक संदेश साझा किया है. झनक, जो कभी छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लेती थीं, अब अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त होंगी।

 

Pls read:Bollywood: रश्मिका मंदाना को पुष्पा 2 की सफलता के बाद अब सलमान संग ‘सिकंदर’ का इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *