कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपने सियासी सफर में बार बार अपने रास्ते बदल रहे है । हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस पद से इस्तीफा दिया था लेकिन अब यह खबरें सामने आ रही है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है । जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू ने राहुल गांधी से मुलाकात की पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इस बात की जानकारी दी है। हरीश रावत ने बताया कि सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया । हमने उनसे कहा है कि यहां उनकी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा । उन्होंने राहुल गांधी को आश्वासन दिया कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वह पीसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने कर्तव्यों को फिर से शुरू करेंगे ।