Uttarpradesh: महाकुंभ नगर में अस्थायी कलेक्ट्रेट का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, संतों के साथ बैठक भी – The Hill News

Uttarpradesh: महाकुंभ नगर में अस्थायी कलेक्ट्रेट का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, संतों के साथ बैठक भी

खबरें सुने

महाकुंभ नगर, [07 dec]: तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ नगर जनपद की घोषणा के बाद, इसके अस्थायी कलेक्ट्रेट कार्यालय में शनिवार से कामकाज शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अस्थायी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे और संतों के साथ इसकी पहली बैठक करेंगे। यह बैठक कलेक्ट्रेट के संगम सभागार में आयोजित होगी।

अस्थायी कलेक्ट्रेट का विवरण:

लगभग ढाई हज़ार वर्ग फीट में बने इस अस्थायी कलेक्ट्रेट का निर्माण डिफेंस एक्सपो मॉडल पर आधारित है। इसे मुंबई के आर्किटेक्ट के डिज़ाइन पर स्थानीय ठेकेदार ने बनाया है। इसमें जिलाधिकारी कार्यालय, विशेष कक्ष, न्यायालय, पाँच एडीएम और पाँच एसडीएम के कार्यालय, महाकुंभ के विशेष कार्याधिकारी का कार्यालय, मीटिंग रूम और संगम सभागार शामिल हैं। यहाँ एक कैफेटेरिया और मेस भी होगा, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए शानदार प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दस काउंटर भी बनाए गए हैं जहाँ उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और निरीक्षण:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को संतों के साथ संगम सभागार में बैठक करेंगे। वे संगम नोज़ और प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की है।

100 बेड का अस्पताल और डिजिटल खोया-पाया केंद्र:

मुख्यमंत्री 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे, जिसमें आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर, वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। विभिन्न जिलों के विशेषज्ञ चिकित्सक यहाँ तैनात किए गए हैं। महाकुंभ मेले में बिछड़ने वाले लोगों के लिए एक डिजिटल खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे। यह केंद्र 328 AI-सक्षम कैमरों से लैस है जो पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • अस्थायी कलेक्ट्रेट का क्षेत्रफल: 2.5 लाख वर्ग फीट

  • एडीएम और एसडीएम कार्यालय: 5-5

  • काउंटर: 10

  • विशेष सर्किट हाउस में सुइट्स: 80

यह अस्थायी प्रशासनिक ढाँचा महाकुंभ मेले के सुचारू संचालन और तीर्थयात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डिजिटल खोया-पाया केंद्र जैसी पहल मेले की सुरक्षा और कुशल प्रबंधन में भी मददगार साबित होगी।

 

Pls read:Uttarpradesh: संभल हिंसा पर बोले योगी- “संभल और बांग्लादेश की घटना एक जैसी, डीएनए एक है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *