बरनाला: पंजाब के बरनाला जिले के गांव खुड्डी में एक बुजुर्ग महिला की उसकी पुत्रवधू द्वारा निर्मम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुत्रवधू बाल्टी और लातों से बुजुर्ग महिला को पीट रही है और उसे शौचालय में धकेल रही है। महिला बार-बार अपनी जान बचाने की गुहार लगा रही है और अपने बेटे को बुला रही है।
पुलिस चौकी हंडियाया के प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि एक समाजसेवी संस्था और गणमान्य व्यक्तियों की बैठक हुई जिसमें बुजुर्ग महिला के बेटे ने माफी मांगते हुए कहा कि यह पारिवारिक मामला है और समझौता हो गया है।
अलग घटना में पत्नी हत्या का दोषी को उम्रकैद: बरनाला में ही एक अलग घटना में, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरप्रीत कौर रंधावा ने मोहम्मद रवानी को अपनी पत्नी शकील बीवी की हत्या का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। रवानी पर 20,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हत्या 7 मई 2020 को हुई थी और रवानी पर अपनी पत्नी पर अनैतिक संबंधों का शक होने के कारण हत्या करने का आरोप था।
Pls read:Punjab: पंजाब भर में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में कल 27 नवंबर को दिलाई जाएगी शपथ