अपने गिरोह के साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी की 28 वारदात को अंजाम दे चुका नासिर बेहद शातिर किस्म का है। देहरादून में चोरी को अंजाम देने के बाद वह अपने साथियों के साथ उत्तर प्रदेश चला जाता था। इस वजह से पुलिस उस तक पहुंच नहीं पा रही थी। इस बार भी आरोपितों ने ऐसा ही किया, मगर उनकी कार ने पुलिस को उन तक पहुंचा दिया। आरोपितों ने पांच अक्टूबर को चिकित्सक और 11 अक्टूबर को प्रोफेसर के घर चोरी को अंजाम देने के लिए एक ही कार का इस्तेमाल किया था। जो नीले रंग की थी। हालांकि, कार के रंग के आधार पर आरोपितों तक पहुंचना मुमकिन नहीं था। यह कार दोनों घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को दिखी थी। कार के रंग और आरोपितों के हुलिये के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, मगर सफलता नहीं मिली। बावजूद इसके पुलिस लगातार अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी फुटेज की जांच करती रही। इसी बीच पुलिस को आरोपितों की कार में कुछ ऐसा दिखा, जिसने उनके ठिकाने तक पहुंचा दिया।