पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय से आठ किमी. दूर रियांसी गांव में एक ग्रामीण ने गांव के ही युवक का हाथ काटकर अलग कर दिया। हमलावर ने युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रू प से घायल कर दिया। युवक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
देर रात पौने नौ बजे पुरानी रंजिश को लेकर नवीन सिंह खड़ायत ने गांव के ही ललित सिंह खड़ायत पर हमला कर दिया। नवीन ने खुकरी से प्रहार कर ललित का हाथ काटकर शरीर से अलग कर दिया। नवीन का आक्रोश यही नहीं रू का उसने ललित के सिर पर खुकरी से प्रहार कर दिया। हमले की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर वड््डा चौकी प्रभारी जसवीर सिंह पुलिस बल लेकर गांव पहुंचे। उन्होंने हमलावर को गिरफ््तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास के तहत धारा 307 और 326 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। हमलावर से पूछताछ की जा रही है। घायल ललित सिंह को तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।