मंगलौर: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटहड़ा में मामूली झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया। कूड़े को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की पाँच महिलाओं और एक राहगीर पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में सभी छह लोग झुलस गए और उन्हें मंगलौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घटना मंगलवार दोपहर की है जब नौशाद की पुत्री इलमा घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। झाड़ू लगाने के बाद इकट्ठा किए गए कूड़े को लेकर पड़ोस की महिलाओं ने विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मारपीट की सूचना पर इलमा की मां सदमा और अन्य महिलाएं शबाना, राजदा, फरहाना मौके पर पहुँचीं। इस दौरान आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज और मारपीट की और एक युवक ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब से गुजर रहे एक व्यक्ति इकबाल भी झुलस गया।
आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया है। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर जाँच शुरू कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आरोपी दूध बेचने का काम करता है और उसके पास तेजाब था। पुलिस ने घटनास्थल से तेजाब की केन को कब्जे में ले लिया है।
Pls read:Uttarakhand: बाहर के लोगों द्वारा स्थानीय लोगों को जमीन बेचने पर सतर्कता बरतें- राजस्व सचिव