
यरुशलम: इजरायल-हमास युद्ध में नया मोड़ आ गया है। लेबनान के आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना की कार्रवाई का जवाब देते हुए इजरायल पर हमला किया है।
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने मंगलवार की सुबह इजरायली शहर तेल अवीव के पास दो ठिकानों और हाइफा के पश्चिम में एक नौसैनिक अड्डे पर रॉकेट दागे थे।
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजरायली सैन्य खुफिया यूनिट 8200 द्वारा इस्तेमाल किए गए गिलोट बेस और तेल अवीव के उपनगरों में निरीट क्षेत्र पर रॉकेट दागे। संगठन ने यह भी दावा किया कि उसने उत्तर की ओर बंदरगाह शहर हाइफा के बाहर एक नौसैनिक अड्डे पर भी रॉकेट दागे।
इन हमलों में अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि लेबनान की ओर से हमले किए जाने के बाद तेल अवीव के दक्षिण-पूर्व के क्षेत्रों में हवाई सायरन सक्रिय कर दिए गए थे। तेल अवीव सहित कई शहरों में सायरन बजे।
इजरायली मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि उत्तरी इजरायली शहर मागन माइकल में इंटरसेप्टर के टुकड़े गिरे। ये टुकड़े बिल्डिंग्स और कुछ गाड़ियों पर गिरे।
बता दें कि इजरायल हमास युद्ध के बीच 11वीं बार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।
Pls read:Israel: इजरायल का लेबनान पर भीषण हमला: 50 हिजबुल्लाह आतंकवादी ढेर, 6 शीर्ष कमांडर मारे गए