किच्छा: ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे चालक की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना हल्द्वानी किच्छा मुख्य मार्ग पर किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुई। दोनों ट्रकों की ज़ोरदार टक्कर के कारण एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक दोनों चालकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Pls read:Uttarakhand: एनएच-74 घोटाले में 15 करोड़ से अधिक के मनी लांड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दाखिल