शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की 11 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में होने वाली सुनवाई को अगली तारीख दे दी गई है। बता दें, अब आर्यन की बेल याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आर्यन खान के वकीलों, सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और एडवोकेट सतीश मानशिंदे सुबह साढ़े 10 बजे ही कोर्ट पहुंच गए थे। लेकिन एनसीबी का केस लड़ रहे स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर AM Chimalker ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी होने के चलते उन्हें सबूत इकट्ठा करने में समय लग रहा है और उन्हें जवाब दाखिल करने में एक हफ्ते का समय चाहिए। हालांकि बहस के बाद जज वीवी पाटिल ने एनसीबी को बुधवार 13 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तक जवाब दाखिल करने का समय दिया। अब बुधवार को आर्यन की जमानत पर सुनवाई होगी।