बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने एक विज्ञापन के चलते कुछ दिनो पहले तक ट्रोल हो रहे थे। ये एक पान मसाले का एड था। अब बिग बी ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपना कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल करने की जानकारी ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज करके दी है। इस स्टेटमेंट में बताया गया है कि बिग बी ने खुद को इस ब्रांड से अलग कर लिया है. कमला पसंद ऐड के ऑन एयर होने के कुछ दिन बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से कॉन्टैक्ट किया था और इससे अलग होने का फैसला लिया था। उन्होने फीस भी लौटा दी है जो उन्हें ब्रांड को प्रमोट करने के लिए दी गई थी।