रुद्रप्रयाग: केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे यात्रियों पर सोमवार शाम सोनप्रयाग से लगभग आधा किमी आगे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को गुप्तकाशी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और यात्रियों की मौत हो गई।
घटना शाम लगभग सात बजकर 35 मिनट पर हुई जब यात्री केदारनाथ दर्शन के बाद सोनप्रयाग की ओर वापस लौट रहे थे। अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से कुछ यात्री इसकी चपेट में आ गए।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों में दुर्गाबाई खापर (50 वर्ष), तितली देवी (70 वर्ष), भारत भाई निरालाल (52 वर्ष) और गोपाल जी (50 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में जीवच तिवारी (60 वर्ष), मनप्रीत सिंह (30 वर्ष) और छगनलाल (45 वर्ष) शामिल हैं।
एसडीआरएफ के एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि सोनप्रयाग से कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है।
Pls read:Uttarakhand: मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिस्ट संविदा चिकित्सकों का बढ़ा वेतन