मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है और शायद आप इस खबर को सुनकर आप हंस भी पड़ेंगे । यह बता दे कि बीती रात मध्यप्रदेश में एक डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी हुई इतवार की रात को चोरों ने सिविल लाइंस स्थित डिप्टी कलेक्टर के घर को अपना निशाना बनाया और वहां चोरी करने पहुंचे ध्यान देने वाली बात यह है कि चोरों को डिप्टी कलेक्टर के घर में कुछ चुराने लायक नहीं मिला । जिसके चलते चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के नाम एक चिट्ठी लिखी उस चिट्ठी में चोरों ने लिखा कि “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर” । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है । दरअसल, यह चोर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ के देवास की सिविल लाइंस स्थित शासकीय घर पर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे । त्रिलोचन गौड़ वर्तमान में देवास जिले के खातेगांव एसडीएम हैं और करीब 15 दिन से अपने देवास स्थित घर नहीं आए थे ।