देहरादून। दून के रायपुर स्थित कोयस्टी कंप्यूटर सेंटर के शिक्षक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। शिक्षक ने जहर क्यों खाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर रायपुर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गई है। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने की पुष्टि हुई। वहीं मृतक की पहचान हिमांशु पांडे निवासी सोली खंड मंडी, हिमाचल के रूप में हुई। जबकि वह मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे। पूछताछ में सामने आया कि हिमांशु पांडे दोनाली, नथुआवाला में एक महीने से किराये पर रह रहे थे। इससे पहले वह आइटी पार्क स्थित किसी कंपनी में नौकरी करते थे।
रविवार सुबह कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक अंकित उनियाल ने हिमांशु को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद अंकित उनियाल हिमांशु के कमरे में पहुंचे, जहां अंदर से दरवाजा बंद था। उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो हिमांशु अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। उन्होंने मकान मालिक को इस बारे में सूचना दी और वह दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। वह उसे तुरंत रायपुर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।