धरासू यमुनोत्री नेशनल हाईवे कल्याणी फेडी के पास देर रात को मैक्स दुर्घटना ग्रस्त । सूचना पर धरासू थाने से पुलिस मौके पर पहुँची , रात को रेस्क्यु किया गया । धरासू थाने से तथा 108 के मध्यम से मैक्स में 14 लोग सवार थे । जिनमें से 8 घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी चिन्यालीसौड़ भेजा गया था, अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई ।मैक्स वाहन में सवार व्यक्ति शादी समारोह में शामिल थे
सीएचसी चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय में भेजा गया है। 6 व्यक्ति सामान्य घायल हैं जिन्हें ब्रह्मखाल पीएचसी सेंटर में भेजा गया ।