स्पेशल टास्क फोर्स ने पटेल नगर से खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बता कर घूमने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म को पहनकर और नकली आई कार्ड बनाकर यह अभियुक्त देहरादून के आसपास के संवेदनशील इलाकों में घूमता हुआ पाया गया खुद को आर्मी का लेफ्टिनेंट बताकर कई लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी भी इसके द्वारा की गई है लैपटॉप में फर्जी नौकरी के दस्तावेजों समेत आर्मी की यूनिफॉर्म , आई कार्ड आदि उपकरण भी अभियुक्त के घर से बरामद हुए हैं एसटीएफ पूछताछ कर अपनी कार्यवाही कर रही है