पौड़ी: गुलदार के हमले में 5 साल का मासूम लापता, एक पैर बरामद
पौड़ी: पौड़ी के रिखणीखाल विकासखंड में गुलदार के आतंक से एक बार फिर दहशत का माहौल है. सोमवार को रक्षाबंधन पर अपने ससुराल उनेरी आए 5 साल के मासूम आदित्य को गुलदार अपने साथ ले गया. बच्चे का एक पैर झाड़ियों से बरामद किया गया है.
घटनाक्रम
मामले के अनुसार भारत सिंह निवासी कोटा गांव की बेटी अर्चना अपने बेटे आदित्य (5) पुत्र देवेंद्र सिंह के साथ रक्षाबंधन पर अपने ससुराल उनेरी से आई थी. शाम को करीब सात बजे आदित्य आंगन में खेल रहा था. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने मासूम बच्चे को अपने साथ ले गया.
तलाश जारी, उम्मीद कम
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर मासूम की तलाश शुरू की. सूचना पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है. फिलहाल तलाश जारी है. बताया जा रहा है बच्चे के बचे होने की उम्मीद कम है.
गांव में दहशत
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था. घटना से कुछ देर पहले ही ग्रामीणों ने रास्ते में गुलदार देखा था. घटना के बाद से मासूम की मां बेसुध है.
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है और उन्होंने प्रशासन से गुलदार के आतंक को खत्म करने के लिए कार्रवाई की मांग की है.
Pls read:Uttarakhand: देहरादून आइएसबीटी बस दुष्कर्म: एसआइटी गठित, पांचों आरोपित जेल भेजे गए