शिमला: कालका से शिमला हेरिटेज ट्रेक पर सोमवार को हुए नए विस्टाडोम कोचिज (Vistadome Train) का ट्रायल सफल रहा। इसमें ट्रेन सामान्य समय से 30 घंटा पहले पहुंची है।
ट्रेन की स्पीड बढ़ाने का प्रयास
सोमवार को ट्रायल के दौरान कई स्टेशनों पर काफी समय क्रॉसिंग का इंतजार करना पड़ा। इसलिए माना जा रहा है कि अगले ट्रायल या रूटीन में जब ट्रेन चलेगी तो क्रासिंग का समय कम होगा। इससे सफर की दूरी एक घंटे तक कम होने की उम्मीद है।
5 घंटे में सफर पूरा होने का लक्ष्य
अभी अमूमन छह घंटे का समय इसमें लग जाता है। इस नई ट्रेन के पूरी तरह से सफल होने के बाद इसे 5 घंटे में तय करने का लक्ष्य है। अभी सामान्य ट्रेन 6 घंटे का समय लेती है, इसके चलने की अधिकतम गति 20 से 23 किलोमीटर प्रतिघंटा की दर से चलती है। इसे अब सोमवार को 25किलोमीटर प्रतिघंटा की दर से सफलता पूर्वक चलाया गया।
समयावधि घटाने के लिए ट्रेन की स्पीड बढ़ाई गई
समयावधि घटाने के लिए इस ट्रेन की स्पीड को 30 तक करने का लक्ष्य है, लेकिन तीखे मोड़ों पर दुर्घटना की आशंका को खत्म करने के लिए ये अभी गति को 30 तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। यदि इसे तीस की गति में भी आने वाले समय में चलाया जाता है, इसमें रेल विभाग को सफलता मिलती है तो ट्रेन से शिमला कालका की दूरी 4 घंटे में तय हो सकेगी। ये सफर 90 किलोमीटर का है। इसकी अवधि को कम करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी प्रयास किया। इसमें रेल विभाग को सफलता मिली है।
विस्टाडोम से पर्यटकों को मिलेगा बेहतर अनुभव
इस ट्रेन के शुरू होने से सैलानियों को शिमला पहुंचने में काफी समय भी बचेगा, साथ ही प्राकृति को निहारते हुए शिमला पुहंच सकेंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। यह ट्रेन यात्रियों को शिमला के खूबसूरत नजारों के साथ-साथ आरामदायक यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेगी।
Pls read:Himachal: पटवारी-कानूनगो महासंघ की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात, समस्याओं के समाधान का आश्वासन