Delhi: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ सिनेमा का जलवा! – The Hill News

Delhi: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ सिनेमा का जलवा!

खबरें सुने

– ‘कांतारा’ ने जीते दो बड़े अवार्ड

नई दिल्ली: नेशनल मीडिया सेंटर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा की है। इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ सिनेमा का दबदबा रहा। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने दो बड़े अवार्ड जीतकर सबको चौंका दिया। फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ और ऋषभ शेट्टी को ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला।

‘कांतारा’ के अलावा ये रहे प्रमुख विजेता:

  • बेस्ट एक्ट्रेस: तमिल फिल्म ‘तिरुचित्राम्बलम’ के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री मानसी पारेख ने यह अवॉर्ड शेयर किया।

  • बेस्ट हिंदी फिल्म: मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को यह सम्मान मिला।

  • बेस्ट फिचर फिल्म: ‘आत्तम’ को यह पुरस्कार दिया गया।

  • बेस्ट कन्नड़ फिल्म: यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को यह अवार्ड मिला।

  • बेस्ट तमिल फिल्म: डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने यह अवार्ड अपने नाम किया।

  • ‘ब्रह्मास्त्र’ को मिले तीन अवार्ड: ‘ब्रह्मास्त्र’ को ‘बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर’, ‘एवीजीसी’ (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) और ‘बेस्ट मेल प्ले सिंगर’ (केसरिया गीत के लिए अरिजीत सिंह) के लिए अवार्ड मिला।

‘गुलमोहर’ ने भी बाजी मारी:

‘गुलमोहर’ को ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ के अलावा, नीना गुप्ता को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला। ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का अवार्ड पवन मल्होत्रा को दिया गया।

इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साउथ सिनेमा का दबदबा साफ़ दिख रहा है, जिसने बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी है।

 

Pls read:Uttarakhand: रुद्रपुर की नर्स के रेप और हत्या के आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने जोधपुर से दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *