पार्क रेंजर के साथ सेल्फी खिंचवाने के बाद दुनिया भर में पॉपुलर माउंटेन गोरिल्ला ने अपने 49 वर्षीय कार्यवाहक आंद्रे बाउमा की बाहों में अंतिम सांस ली । आपको बता दें ,कि माउंटेन गोरिल्ला की बीती 26 सिंतबर को लंबी बिमारी के चलते मौत हो गई है । माउंटेन गोरिल्ला’ ने अपने दोस्त बाउमा की बाहों में अंतिम सांस ली । खास बात यह है कि बाउमा ने 14 साल पहले माउंटेन गोरिल्ला को बचाया था । उस वक्त बाउमा ने नदाकासी को अपनी बांहों में जकड़ लिया था, ताकि वह जिंदा रह सके । लेकिन 26 सितंबर साल 2021 को इन दोनों का यह अटूट रिश्ता टूट गया और माउंटेन गोरिल्ला में इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।