लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में आज अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने आज तलब किया है।आपको बता दें, कि इस मामले में आशीष मिश्र मुख्य अभियुक्त है । आज आशीष क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने जा रहे है । खबर ये भी है कि आज पूछताछ के बाद आशीष की गिरफ्तारी भी हो सकती है । दूसरी ओर आशीष के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग लगातार उठ रही है। लेकिन इन सारी अटकलों के बीच अजय मिश्र अजय मिश्र काम पर लौट चुके है । अजश्र मिश्र ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है ।