एनडीए के बाद अब आरआईएमसी देहरादून में भी लड़कियों को मिलेगा प्रवेश

नई दिल्ली. एनडीए की तरह आरआईएमसी और आरएमएस ऐसे संस्थान रहे हैं जहां पर केवल लड़कों को शामिल किया जाता रहा है. लेकिन अब बदलाव होगा. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि लड़कियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के अलावा राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC, Rashtriya Indian Military College) और देश के पांच राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों (RMS, RASHTRIYA MILITARY SCHOOLS-INDIA) में भी दाखिला मिलेगा. केंद्र ने इससे जुड़ा हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में 6 अक्टूबर को सौंपा.

 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 से
लाइव  हिन्दुस्तान डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से आवश्यक ढांचागत और तार्किक परिवर्तन लाए जाएंगे. इसके बाद आरआईएमसी और आरएमएस में लड़कियों को शामिल किया जाएगा. देहरादून में आरआईएमसी के लिए, हलफनामे में बताया 11.5 से 13 वर्ष की आयु के छात्र अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद संस्थान में एंट्री ले सकेंगे.

 

जनवरी 2023 से हर छह महीने में 5 लड़कियां होंगी शामिल
सरकार ने कहा कि वह जनवरी 2023 से हर छह महीने में 5 लड़कियों को शामिल करना शुरू कर देगी, इसके लिए लड़कियों को जून 2022 में प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. केंद्र सरकार ने अपनी योजना के पहले चरण के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें हर साल 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. यह वृद्धि कुछ बुनियादी ढांचों पर भी असर डालेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *