Uttarakhand: उत्तराखंड BJP कार्यसमिति में उपचुनाव हार पर चर्चा: तीरथ रावत ने उठाए सवाल – The Hill News

Uttarakhand: उत्तराखंड BJP कार्यसमिति में उपचुनाव हार पर चर्चा: तीरथ रावत ने उठाए सवाल

खबरें सुने

देहरादून: उत्तराखंड BJP की कार्यसमिति की बैठक में उपचुनाव में हार को लेकर तीखी चर्चा हुई। पूर्व सीएम और पूर्व सांसद तीरथ रावत ने प्रत्याशी चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रत्याशी का चयन सही नहीं हुआ और उन्होंने पहले भी इसके बारे में संकेत दिए थे।

तीरथ रावत ने कहा कि प्रदेश में कार्यकर्ताओं को सही सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तीन साल पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा कि वह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहें, ऐसी कामना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान नहीं मिलने की बात दोहराई और कहा कि अब केदारनाथ में प्रत्याशी चयन में हमें और समझदारी दिखानी होगी। रावत ने कहा, “सबसे राय मशविरा लेकर बातचीत करते हुए, थोपने का काम मत करना।”

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से भी आह्वान किया कि सभी मिलकर काम करें और पार्टी की जीत के लिए एकजुटता दिखाएं। रावत ने कहा, “अब तो जनता आगे बढ़ गई, हम पीछे हो गए भईया। कहा, जो यहां बैठे हैं, कोई बड़ा आदमी नहीं है। आज तू है तो कल मैं हूं। सबसे पीछे वाला आगे आ जाए और आगे वाला पीछे चला जाए। कहीं भी बैठो, जमीन मत छोड़ो।”

उपचुनाव में हार पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा, “ये पहाड़ का इलाका है। छोटे-मोटे भूकंप के झटके तो आते रहते हैं। लेकिन हिमालय नहीं हिलता। अगला कार्यक्रम केदारनाथ चुनाव जीतने के बाद होगा। कठिन चुनाव है। आसान न समझना है। इससे दे पता नहीं राहुल गांधी उसका नाम भी जानते हैं या नहीं। मैं पार्टी से अनुरोध करूंगा कि सोच समझकर उम्मीदवार तय कीजिएगा। हर बूथ को युद्ध की तरह लड़ना है, तब हम अपने बदरीनाथ का सम्मान वापस लाएंगे। तीन वर्ष नहीं, आप हर वर्ष आएंगे। आप अपनी चिंता न करो, वो हम कर लेंगे। आप केवल जनता की चिंता करो।”

उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि कुछ गलत दिखे तो प्रदेश अध्यक्ष या मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाएं।

 

Pls read:Uttarakhand: कांवड़ मेले में मांस, मछली और अंडा प्रतिबंधित: श्यामपुर पुलिस ने होटल संचालकों को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *