US: ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया हमले पर दिया पहला इंटरव्यू, बोले- मुझे भगवान ने बचाया

मिल्वौकी, 24 जुलाई – पेंसिल्वेनिया में हुए हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पहला इंटरव्यू दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें तो मर जाना चाहिए था। यह हमला एक अवास्तविक अनुभव था।

“भगवान ने मुझे बचा लिया है”

78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्हें तो भगवान ने बचा लिया है। गोली लगने के बाद ट्रंप ने खड़े होकर फाइट करने की बात की थी। ट्रंप की यह तस्वीर पूरी दुनिया में छाई है।

“सबसे आइकॉनिक तस्वीर”

ट्रंप ने अपने जज्बे को देख दुनिया द्वारा इस फोटो को ऐतिहासिक तस्वीर बताने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि यह अब तक देखी गई सबसे आइकॉनिक तस्वीर है। आम तौर पर एक आइकॉनिक तस्वीर पाने के लिए आपको मरना पड़ता है, मगर मैं बच गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडन के फोन कॉल की सराहना भी की।

“सही समय पर घुमाई खोपड़ी…”

ट्रंप ने कहा कि सबसे अविश्वसनीय बात यह थी कि उन्होंने सही समय और सही मात्रा में अपना सिर घुमाया। नहीं तो गोली आसानी से जान ले सकती थी। ट्रंप ने अपने कान में सफेद पट्टी बांध रखी है। अस्पताल के डॉक्टरों ने भी इसे चमत्कार बताया। ट्रंप ने कहा कि भाग्य और भगवान की कृपा से वे यहां हैं।

सोमवार से रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन शुरू हो रहा है

कन्वेंशन में हिस्सा लेने मिल्वौकी जाते वक्त ट्रंप ने न्यूयॉर्क पोस्ट से बात की। कन्वेंशन में ट्रंप को पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जाएगा।

 

PLs read:US: बाइडन की फिसली जुबान, बोले- ‘राष्ट्रपति बनने के योग्य हैं डोनाल्ड ट्रंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *