देहरादून, 24 जुलाई – दिल्ली में बन रहे केदारनाथ धाम को लेकर उत्तराखंड में सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस लगातार इस मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है और केदारनाथ से दिल्ली ले जाई गई शिला को लेकर सवाल उठा रही है।
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल उठाया है कि केदारनाथ से दिल्ली ले जाई गई शिला कैसे गई? उन्होंने इसे ले जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
माहरा का आरोप: कानून का उल्लंघन
माहरा ने कहा कि कानून के तहत, आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के नियमों के अनुसार किसी भी मंदिर या पौराणिक स्थान से कोई भी चीज ले जाना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री का यह निजी कार्यक्रम था, तो केदारनाथ से शिला ले जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
भाजपा ने प्रेस नोट जारी किया
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि यह एक ट्रस्ट का कार्यक्रम था जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि थे। सरकार का इस कार्यक्रम में कोई लेना-देना नहीं है।
सियासी घमासान जारी
इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक बहस लगातार जारी है। कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है, जबकि भाजपा सरकार का बचाव कर रही है।
Pls read:Uttarakhand: गंगोत्री हाईवे पर कार खाई में गिरी, एक की मौत