देहरादून, 16 मार्च 2023: देहरादून के राजपुर रोड स्थित शुगर बार में खाने के बिल को लेकर हंगामा हो गया। युवकों ने बार संचालक पर अधिक बिल बनाने का आरोप लगाया।
युवकों का आरोप: सिद्धार्थ, सुमित और अनुज ने पुलिस को बताया कि गुरुवार दोपहर को वे बार में खाना खाने गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बार में शराब और हुक्का खुलेआम चल रहा था। खाना खाने के बाद उन्हें 17 हजार रुपये का बिल दिया गया, जबकि उन्होंने इससे कम का खाना खाया था। बिल का विरोध करने पर संचालक ने उसे कम करके साढ़े आठ हजार रुपये कर दिया। युवकों ने यह भी आरोप लगाया कि बिल में जीएसटी नंबर भी अंकित नहीं था।
पुलिस कार्रवाई: हंगामे के बाद मौके पर पहुंची डालनवाला कोतवाली की नालापानी चौकी प्रभारी साहिल वशिष्ठ ने बार संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। लाइसेंस न दिखाने पर पुलिस ने बार बंद करने का निर्देश दिया है। इस मामले में आबकारी विभाग को भी एक रिपोर्ट भेजी गई है।
आबकारी विभाग की जांच: जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
Pls read_Uttarakhand: बदरीनाथ और मंगलौर में उपचुनाव, मंगलौर में हिंसा की घटना, 4 लोग घायल