Himachal: जयराम सरकार ने हमीरपुर में नहीं किया विकास, सीएम सुक्खू का भाजपा पर निशाना – The Hill News

Himachal: जयराम सरकार ने हमीरपुर में नहीं किया विकास, सीएम सुक्खू का भाजपा पर निशाना

खबरें सुने

हमीरपुर, [तारीख] : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल को हराने के पीछे एक साजिश थी, जिसमें भाजपा के साथ ही कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे, जिन्होंने वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश रची थी।

अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि धूमल 2017 में घोषित मुख्यमंत्री थे, लेकिन उन्हें साजिश के तहत हराया गया। उनका कहना है कि “जयराम ने धूमल को कमजोर करने के लिए हमीरपुर में विकास कार्य रोक दिए और हमीरपुर से कोई मंत्री नहीं बनाया गया।”

सुक्खू ने आगे कहा कि “किसी ने सोचा नहीं होगा कि हमीरपुर जैसे छोटे जिले को दोबारा मुख्यमंत्री मिलेगा, लेकिन कांग्रेस ने पहली बार निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया। मेरे ही जिला के तीन विधायक सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल हुए।”

उन्होंने हमीरपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि “धनबल की राजनीति करने वालों को कड़ा सबक सिखाएं।”

मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार के समय हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड में पेपर बिकने के आरोप लगाए और कहा कि “जयराम सरकार ने चयन बोर्ड में पेपर बिकने की घटनाओं को अनदेखा किया। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद चयन बोर्ड को भंग कर दिया और पेपर बेचने वालों को जेल भेजा।”

सुक्खू ने भाजपा सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में भेदभाव का आरोप भी लगाते हुए कहा कि “हमने 14 माह में 22 हजार सरकारी भर्तियां निकाली हैं, जबकि जयराम सरकार ने पांच साल में मात्र 20 हजार सरकारी नौकरियां दी।”

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार डा. पुष्पिंदर वर्मा के पक्ष में वोट मांगे।

 

यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल में वनाग्नि का प्रकोप, 2009 के बाद सबसे ज्यादा घटनाएं इस साल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *