ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ऋषिकेश एम्स पहुंचे जहाँ उन्होंने सबसे पहले अपनी मां का हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनकी मां कुछ दिन पहले आँखों में परेशानी के चलते एम्स में भर्ती हुई थीं।
इसके बाद सीएम योगी ने रुद्रप्रयाग हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाक़ात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। उन्होंने एम्स के चिकित्सकों को हादसे के सभी घायलों का उचित उपचार करने के निर्देश दिए।
शनिवार को रुद्रप्रयाग में एक बस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 12 घायल हुए थे। इस हादसे में 5 लोग उत्तर प्रदेश के थे।
सीएम योगी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और आवश्यक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस गुरुग्राम से तुंगनाथ जा रही थी और इसमें 26 लोग सवार थे।
Pls read:Uttarakhand: बदरीनाथ धाम में बाबा बागेश्वर की तीन दिवसीय भव्य कथा आज से