बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग केस में हुई गिरफ्तारी के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। अभिनेता से लेकर नेता तक इस मामले में बोलने से खुद को रोक नही पा रहे है। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने तो यह आरोप तक लगा दिया कि 2 अक्टूबर को आर्यन के साथ दिखने वाला व्यक्ति मोहन भानुशाली है, जो बीजेपी नेता है। अब मोहन भानुशाली सामने आया है और कहा है कि इस पूरे मामले का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है, सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उधर इन आरोपों के बाद NCB ने जो सफाई दी है उसके मुताबिक मोहन भानुशाली को इस केस का पञ्च बता दिया गया है. पंचनामे के दौरान इंडिपेंडेंट गवाह मौजूद रहने होते हैं और एनसीबी के मुताबिक मोहन भानुशाली वही है।