Iraq: ईरान के बाद अब ईरान में पीएमएफ के ठिकानों पर हवाई हमले – The Hill News

Iraq: ईरान के बाद अब ईरान में पीएमएफ के ठिकानों पर हवाई हमले

खबरें सुने

बगदाद। इराक के सैन्य अड्डों पर शुक्रवार को जबरदस्त हवाई हमले हुए हैं। बगदाद के दक्षिण में बाबिल प्रांत में आधी रात को एक अज्ञात विमान ने दो इराकी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई। हवाई हमले ड्रोन के जरिए किए गए। अमेरिका और इजरायल ने हमले में हाथ होने से इंकार किया है।

माना जा रहा है कि हमले इराक के पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) की ओर से इस्तेमाल किए गए सैन्य अड्डे पर हुए। इन हमलों में तीन लोग घायल भी हुए हैं। इराकी अर्धसैनिक हश्द शाबी बल बाबिल प्रांत के उत्तरी भाग में ये हमला हुआ। हमले में दों सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें में एक हश्द शाबी बलों का गोला-बारूद का गोदाम तबाह हो गया और दूसरा हमला टैंक मुख्यालय पर हुआ। बता दें कि पीएमएफ एक ईरान समर्थित संगठन है, जिसमें एक लाख से ज्यादा लड़ाके हैं। सीरिया पर इसी संगठन ने कई बार हमले किए हैं और ये अमेरिका और इजरायल को भी कई बार धमकियां दे चुका है।

 

यह पढ़ेंःUS: अमेरिका के हस्ताक्षेप के बाद ईरान पर आग बबूला इजरायल के नरम पड़े तेवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *