खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन टायर फैक्ट्री के बाहर बीते पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इसके बावजूद भी समाधान नहीं निकला तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें लक्सर के टायर फैक्ट्री प्रबंधन और फैक्ट्री की कर्मचारी यूनियनों के बीच वेतन, भत्तों आदि को लेकर हर तीन साल में होने वाले एग्रीमेंट को लेकर विरोध बना हुआ है।