मसूरी के धूमनगंज कंपनी गार्डन के पास एक जीप बेकाबू होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जीप में सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को खाई में बाहर निकाला और इलाज के लिए मसूरी के कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने फर्स्ट एड देकर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया है।