नई दिल्ली। तमिलनाडु के कई हिस्सों में कुछ दिनों से तेज बारिश का कहर अभी तक बरकरार है। प्रदेश के कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जबकि भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस बारिश का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु के चार जिलों तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी में हुआ है, जहां बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। इतना ही नहीं, बारिश के हालात देखते हुए 18 दिसंबर को कई जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और पब्लिक सेक्टर बंद कर दिए गए हैं।
खराब मौसम के कारण तमिलनाडु की ओर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। जलभराव के कारण ट्रेन की पटरियां पानी में डूब गई हैं और पटरियों के आसपास मिट्टी भर गई है, जिससे रेल हादसे तक हो सकता है।
राज्य के अधिकांश इलाकों में हाई अलर्ट है। कई बांध खतरे की सीमा से ऊपर बह रहे हैं। एनडीआरएफ के 100 जवानों को हालात पर नियंत्रण करने के लिए तैनात कर दिया है।
यह पढ़ेंःItaly: इटली में शरिया कानून लागू नहीं होने देंगी- पीएम मेलोनी