
वैश्विक निवेश सम्मेलन के दौरान शनिवार को मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि उत्तराखंड में 6000 एकड़ सरकारी भूमिका लैंड बैंक है। इसके अलावा हमारे पास देश में सबसे सस्ती बिजली, सबसे बेहतरीन रोड और एयर कनेक्टिविटी है। यही नहीं उतराखंड सबसे शांत राज्य है। यहां पर अच्छी कानून व्यवस्था है और प्रदूषण मुक्त वातावरण है।

मुख्य सचिव एसएस संधु ने आगे कहा कि उत्तराखंड एनसीआर के बेहद नजदीक है। देवभूमि में देवी-देवताओं का आशीर्वाद है। जिस भी इन्वेस्टर ने देवभूमि में निवेश किया है उसे ईश्वर का आशीर्वाद मिला है। बता दें सम्मलेन का समापन आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह करेंगे। वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। सम्मलेन में बड़े-बड़े निवेशकों के अलावा पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि व अलग-अलग क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां मौजूद रहे।
यह पढ़ेंःUttarakhand: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम धामी ने किया स्वागत