गढ़वाल। पंच केदार में प्रथम केदारनाथ धाम के साथ ही यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा के अनुसार भैया दूज पर्व पर शीतकाल के लिए बंद कर हो गए हैं। केदारनाथ में 2500 से अधिक श्रद्धालु कपाटबंदी के साक्षी बने। अब अगले छह माह बाबा केदार अपने शीतकालीन प्रवास स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर और देवी यमुना खरसाली (खुशीमठ) स्थित यमुना मंदिर में भक्तों को दर्शन देंगे। केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड स्थित मां गौरा माई मंदिर के कपाट भी भैया दूज पर्व पर ही बंद किए गए। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने के क्रम में चल रही है। पंच पूजाओं के तहत बुधवार को धाम में स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर व आदि शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए गए। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद किए जाने हैं, जबकि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर मंगलवार को बंद किए जा चुके हैं।
Pls read:Uttarkashi: सिलक्यारा में ऑगर मशीन का इंस्टालेशन पूरा, अब खुदाई की बारी, वीके सिंह पहुंचे मौके पर