देहरादून। उत्तराखंड में नवम्बर माह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवम्बर को राष्ट्रपति बतौर मुख्यातिथि होंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 8 नवम्बर को केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि शामिल होंगी। जहां से राष्ट्रपति देहरादून पहुंचेंगी। यहां से राष्ट्रपति 9 नवम्बर की परेड में शामिल होंगी। इसके लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के बाद अफसरों ने बैठकें शुरू कर दी हैं।
जबकि चारधाम यात्रा के कपाट भी नवम्बर में बंद हो रहे हैं। ऐसे में हर साल की भांति इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदार के द्वार आ सकते हैं। बाबा केदारनाथ के कपाट 15 नवम्बर यानी भैयादूज के दिन बंद होंगे। ऐसे में 14 नवम्बर दिवाली के दिन प्रधानमंत्री मोदी दीप महोत्सव में केदारनाथ धाम आ सकते हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री के सचिव ने कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
यह पढ़ेंः Uttarakhand: पूर्व सीएम हरीश रावत की कार सड़क हादसे का शिकार, बाल बाल बचे हरदा