Himachal: उच्च शिक्षा में 585 प्रवक्ताओं के पदों पर होगी भर्ती – The Hill News

Himachal: उच्च शिक्षा में 585 प्रवक्ताओं के पदों पर होगी भर्ती

खबरें सुने

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने जेबीटी और टीजीटी की बैचवाइज भर्ती के साथ प्रवक्ता स्कूल न्यू की सीधी भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ताओं के 585 पद भरने के लिए राज्य लोकसेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। अब आयोग की ओर से जल्द ही इस बाबत भर्ती विज्ञापन जारी किया जाएगा। हिंदी विषय में सबसे ज्यादा 117, इतिहास में 115 और राजनीति शास्त्र में 102 पद भरे जाएंगे। अंग्रेजी के 63, अर्थशास्त्र के 17, गणित के 41, फिजिक्स के 45, केमिस्ट्री के 29, बायोलॉजी के 9 और कॉमर्स के 47 पद भरे जाएंगे। कुल 585 पदों में से 248 पद सामान्य श्रेणी, 117 पद एससी, 20 एसटी, 93 ओबीसी, 66 ईडब्ल्यूएस, 7 पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे और 34 पद बीपीएल वर्ग से भरे जाएंगे। लोकसेवा आयोग के माध्यम से जल्द ही इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्तियां कर दी जाएंगी।

 

pls read:Uttarakhand: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ धाम पहुंच की पूजा अर्चना, पांच करोड़ दिये दान में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *