हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में उस समय हड़कंप मचा गया जब परिसर में गुलदार आ घुसा। गुलदार को देख छात्र-छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
मामला शनिवार का भेल क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक का बताया जा रहा है। शोर सुनकर शिक्षिका ने साहस दिखाकर सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए। आनन फानन में स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह ने वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी।सूचना पाकर वन विभाग की टीम और रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंची। हालांकि टीम के पहुंचने तक गुलदार जा चुका था। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद सभी बच्चों को घर भेज दिया गया।
यह पढ़ेंःUttarakhand: हरिद्वार में अपने ममेरे भाई के अपहरण का षड़यंत्र रच मौसा से मांफी फिरौती