देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में अधिक झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 नापी गई।
नेपाल में सात अक्टूबर शनिवार को दोपहर 11:30:03 IST पर 10 किमी की गहराई पर भूकंप आया। जिसके झटके उत्तराखंड में भी महसूस किए गए। बता दें कि इस से पहले नेपाल में मंगलवार को भी भूकंप आया था। नेपाल में रिक्टर स्केल पर 6.2 और 4.6 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह पढ़ेंःUttarakhand: हरिद्वार में अपने ममेरे भाई के अपहरण का षड़यंत्र रच मौसा से मांफी फिरौती