रुद्रप्रयाग। पोखरी- रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग के पास सड़क किनारे गुलदार का शव संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला। वन-विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मृतक मादा गुलदार है और दूसरे मादा गुलदार के साथ लड़ने के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक गुलदार की उम्र लगभग एक साल तक होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Pls read:Uttarpradesh: जमीनी विवाद में छह लोगों की हुई हत्या, एक परिवार के थे पांच लोग