Air India: 60 साल बाद बदलेगी एयर इंडिया क्रू मेंबर्स की यूनिफार्म – The Hill News

Air India: 60 साल बाद बदलेगी एयर इंडिया क्रू मेंबर्स की यूनिफार्म

खबरें सुने

नई दिल्ली। एयर इंडिया के चालक दल (क्रू मेंबर्स) जल्द ही नए यूनिफॉर्म में नजर आएंगे, जिसको डिजाइनजर मनीष मल्होत्रा तैयार करेंगे। 60 साल बाद एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स का यूनिफॉर्म बदलने जा रहा है। साल 1962 में जब जेआरडी टाटा का दौर था, तब इस कंपनी की एयर होस्टेस पश्चिमी ड्रेस में नजर आती थीं। महिला कर्मचारी स्कर्ट, जैकेट और टोपी में नजर आती थीं। इसके बाद साड़ियों को यूनिफॉर्म के तौर पर क्रू मेंबर्स के लिए चुना गया।

विश्व भर में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और अन्य कर्मचारियों फ्रंटलाइन के 10 हजार अधिकारियों की नई ड्रेस डिजाइन करेंगे। मल्होत्रा और उनकी टीम ने एयर इंडिया के फ्रंटलाइन कर्मचारियों से मिलना शुरू कर दिया है। उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए चर्चा का दौर जारी है। इसे लेकर फिटिंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा।

 

पढ़ेंःCanada: पीएम ट्रूडो का निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता का राग जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *