- मीत हेयर ने श्रीया को इस प्रतिष्ठित पुरुस्कार के लिए चुने जाने पर दी बधाई
चंडीगढ़, 26 सितम्बर:
पंजाब की एन. एस. एस. वलंटियर श्रीया मैनी को उनके शानदार लोक कल्याण के कामों और एन. एस. एस. वलंटियर के तौर पर उत्साहित भावना से देश की सेवा करने के लिए केंद्रीय युवक मामले और खेल मंत्रालय की तरफ से 2021-22 के लिए एन. एस. एस. अवार्ड ( वालंटियर श्रेणी) के लिए चुना गया है।
खेल और युवा सेवाए मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने उनको इस पुरुस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह पंजाब के लिए सम्मान वाली बात है। श्रीया मैनी पंजाब के उन युवाओं के लिए मार्गदर्शक है, जिन्होंने एन.एस.एस. वलंटियर के तौर पर समाज सेवा के क्षेत्र में सेवाए निभाई है।