नैनबाग: दो दिन से लापता बताए जा रहे दो लोगों के शव विकासनगर-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनबाग क्षेत्र में मरोड पुल के पास मिले हैं। यमुना नदी के किनारे खाई में कार और शव मिले हैं। सोमवार को पुलिस टीम मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नैनबाग के पास पहुंची, तो हादसे का पता चला।
नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पवन कुमार निवासी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार और उनके मौसेरे भाई विजय वालिया निवासी सेवलाकलां पटेलनगर देहरादून 22 सितंबर को देहरादून से बड़कोट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उसके बाद उनका किसी से कोई संपर्क नहीं हुआ। इस पर दोनों के स्वजन ने 23 सितंबर को पटेलनगर थाना देहरादून में दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई। स्वजन भी उनकी तलाश में लगे थे।
इस दौरान सोमवार की दोपहर को दोनों लापता व्यक्तियों की मोबाइल की लोकेशन नैनबाग के पास मिली, तो स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंचे तो खाई में कार और दोनों के शव मिले। पुलिस ने बताया कि दोनों मौसेरे भाई हैं और प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। जिस स्थान से कार खाई में गिरी, वहां पर सड़क किनारे पैराफीट नहीं थे और सड़क भी उबड़खाबड़ थी।
Pls read:Uttarakhand: लोक निर्माण विभाग को 30 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के निर्देश