पुरोला : मोरी तहसील क्षेत्र के भंकवाड़ गांव में ट्राली को खींचने वाली रस्सी टूटने से महिला टोंस नदी के किनारे पत्थरों पर जा गिरी। महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यह ट्राली वर्ष 2013-14 में लोनिवि ने लगाई थी। ग्रामीणों के अनुसार, करीब पांच वर्ष से ट्राली की मरम्मत नहीं हुई थी। हालांकि, लोनिवि पुरोला में तैनात अधिशासी अभियंता बलराज मिश्रा का कहना है कि उन्होंने दो माह पहले ही यहां ज्वाइन किया है। इसलिए ट्राली के रखरखाव और संचालन के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
उप जिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा ने कहा कि ट्राली की रस्सी टूटने के संबंध में लोनिवि पुरोला से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही ट्राली की मरम्मत कराने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
pls read:Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके