हरिद्वार। सनातन धर्म को लेकर दक्षिण में हो रही टिप्पणियों को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (महानिर्वाणी) व अखिल भारतीय संत समिति की संयुक्त बैठक में कुठाराघात का कड़ा विरोध करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिंदू समाज के आराध्य भगवान हनुमान का अपमान करने पर स्वामी नारायण सम्प्रदाय का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया।
कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। सनातन धर्म के धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ की जा रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में स्वामी नारायण सम्प्रदाय ने जन-जन के आराध्य हनुमान जी का अपमान किया गया। जिससे पूरे संत समाज में रोष है। हनुमान जी पर अनर्गल टिप्पणी किए जाने पर स्वामी नारायण सम्प्रदाय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी गयी है। अपमान बंद नहीं किया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह पढ़ेंःJammu-kashmir: कोकेरनाग में दो आतंकी घेरे, कल शहीद हुए थे कर्नल, मेजर, डीएसपी और राइफलमैन