शायर मुनव्वर राना ने हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को लेकर एक बड़ी बात कहीं है । जी हां मुनव्वर राना ने कहा है कि तालिबान ने किसी मुल्क पर हमला तो किया नहीं बल्कि उन्होंने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य ताकत के बलबूते जो सरकार बनाई गई थी उसे ही उखाड़ फेंका है। इस तरह तालिबान ने तो अपने मुल्क को आजाद कराया है। मुनव्वर राना ने आगे कहा कि रही बात कट्टरपंथ की तो अफगानिस्तान में शरिया कानून तो पहले भी था जिसे कुछ लोग पसंद नहीं करते थे। अमेरिका ने सैन्य ताकत के बल पर अफगानिस्तान में जो सरकार बनाई थी उस पर पूरी तरह से नियंत्रण भी उसी का था। तालिबान ने अमेरिका और उसके द्वारा बनाई गई सरकार से अपने मुल्क को आजाद कराया है।