भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को परिवार संग अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां महामृत्युंजय जाप व रुद्राभिषेक का पाठ किया। कल जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच रहे हैं नड्डा का ये दो दिवसीय दौरा होगा। इस बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वो चुनावी रणनीतियों पर बैठक करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने बताया कि जेपी नड्डा उत्तराखंड के मंत्रियों विधायकों और सांसदों के अलावा पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।